शिवपुरी। आज सुबह चिंताहरण हनुमान मंदिर पर एक 5 फुट लम्बा मि मगरमच्छ संकटमोचन के भक्तो के लिए सकंट वन कर मंदिर में चहलकदमी करने लगा। कुछ भक्त मगरमच्छ को देख कर डरने लगें,लेकिन कुछ युवा वहां आए और मगरमच्छ के लिए ही संकट बन गए और मगरमच्छ को एक मेमने की भांति दबौच कर खूटी से बांध दियां।
इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दे दी। बाद में वन विभाग की टीम मगर को पकड़कर अपने साथ ले गई और चांदपाठा झील में छोड़ दिया। बिगत रात्रि एक मगर टेंंट व्यवसायी अंकुर सहगल के गोदाम में घुस गया था।
जिसकी सूचना वन विभाग को टीम को दी गई। लेकिन टीम समय पर नहीं पहुंची तो गोदाम के मालिक ओर स्टाफ ने मिलकर मगर को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन मगर वहां से निकलकर नाले में उतर गया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3eCVliu