कोरोना के कारण परमहंस आश्रम विनेगा पर इस वर्ष नहीं मनेगी गुरु पूर्णिमा / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। परमहंस आश्रम विनेगा शिवपुरीं पर इस बार गुरु पूर्णिमा का आयोजन नहीं होगा। कोविड 19 संक्रमण के चलते आगामी 5 जुलाई को होने वाले गुरु पूजन का आयोजन परमहँस आश्रम विनेगा पर नहीं होगा।

आश्रम के संत श्री पथरानंद जी महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति में जारी कर इस आशय की सूचना दी है श्री पथरानंद जी महाराज ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने हेतु सभी भक्तों को कहा है कि समय के अनुकूल चलना सबसे बड़ा धर्म हैं।

इसलिए उन्होंने इस वर्ष की वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव नहीं करने का निर्णय लिया है उन्होंने आश्रम के सभी भक्तों से आग्रह किया है कि गुरु पूर्णिमा के दिन अपने अपने घरों में रहकर ही गुरु पूजन और गुरु का स्मरण करें उल्लेखनीय है कि परमहंस आश्रम विनेगा शिवपुरी पर प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए देश विदेश एवं अंचल के हजारों भक्तों गुरु पूजा को आते रहे है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fXV3Dl