कोरोना संक्रमण:अब कर्मचारी को छुट्टी के दिन भी मुख्यालय पर रहना होगा / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। छुट्टी के एक दिन पहले अब मुख्यालय को कर्मचारी छोड़ नहीं सकेंगे। क्योंकि जिले से कर्मचारी ग्वालियर और मुरैना तक का सफर करते है,शनिवार को घर जाकर सोमवार को वहां से वापस कर्मचारी लौटते हैं। इससे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता हैं। 

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कर्मचारियों और अधिकारियों के इस आचरण को घोर लापरवाही माना और उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर उन्हें मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए।साथ ही जिस अधिकारी कर्मचारी को किसी आवश्यक कार्य से यदि मुख्यालय छोड़ना ही है तो फिर उसे कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी ।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3iaIYwB