पोहरी। जिले के पोहरी के ग्राम झिरी में बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंचे बिजली कर्मचारी के साथ गांव के दो युवकों ने मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य करने से रोक दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त कर्मचारी ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 353, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पुत्र सुखलाल नामदेव बिजली विभाग में लाईनमेन है। कल दोपहर बिजली अधिकारियों को ग्राम झिरी में रहने वाले हरीसिंह कुशवाह के यहां बिजली चोरी होने की सूचना मिली। जिस पर अधिकारियों ने लाईनमेन संतोष कुमार को मौके पर जाकर कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
जिस पर संतोष कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। जिन्हें देखकर आरोपी हरीसिंह आग बबूला हो गया और उसने अपने परिवार के राजेश कुशवाह को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उन्हें कार्रवाई करने से रोक दिया। इस दौरान आरोपियों ने संतोष कुमार की मारपीट कर दी और उसे जाने से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/31sJ4d3