GWALIOR से धार पहुंची कांग्रेस नेत्री और उनके शिक्षक पति कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा विभाग में हड़कंप / MP NEWS

धार। धार में मंगलवार रात में आई रिपाेर्ट में शहर की एक कांग्रेस नेत्री और उनके शिक्षक पति काे भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। चूंकि कांग्रेस नेत्री का लगातार लाेगाें और पार्टी के पदाधिकारियाें से मिलना हाेता था इसलिए प्रशासन के साथ ही कांग्रेस की भी चिंता बढ़ गई है। कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन टीमें गठित की हैं। कांग्रेस नेत्री के पति के भी पाॅजिटिव आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने दीनदयालपुरम और धारेश्वर मार्ग क्षेत्र काे सैनिटाइज कर कंटेनमेंट एरिया घाेषित किया है।   

कांग्रेस नेत्री की अभी तक की कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आया है कि वे पार्टी संबंधी कार्याें से ग्वालियर गई थी, वहां से आने के बाद उन्हें सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी शिकायत हुई ताे वे खुद 22 जून काे फीवर क्लिनिक में जांच के लिए पहुंची। जहां 23 जून की रात में उनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। उनके पति भी साथ थे उनका भी सैंपल लिया गया था, वे भी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जाता है कि वे दस दिनाें में भाेपाल भी गई थी जहां पार्टी के बड़े पदाधिकारियाें से भी मिली थी।

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी के अनुसार किसी व्यक्ति के पाॅजिटिव आने के बाद उसके सैंपल लेने के पहले के सात दिनाें की हिस्ट्री देखी जाती है। कांग्रेस नेत्री की हिस्ट्री में देखा जा रहा है कि उन्हें कहां किससे संक्रमण लगा है। चूंकि उनका पार्टी के कार्यक्रमाें के अलावा लाेगाें से मिलना-जुलना हुआ है। इससे उनकी लंबी कांटेक्ट हिस्ट्री है। इसके लिए हमने तीन टीमें बनाई हैं, जानकारी निकाली जा रही है। उनके निवास दीनदयालपुरम काॅलाेनी में सैनिटाइज कर कंटेनमेंट एरिया घाेषित किया है। उनके पति शिक्षक हैं, इसलिए उनकी भी हिस्ट्री निकाली जा रही है। 

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और मूल्यांकन कार्य के प्रभारी विजय मालवीय का कहना है कि शिक्षक ने दाे दिन पहले ही हमें स्वास्थ्य ठीक न हाेने का आवेदन दे दिया था। इसलिए उनकी मूल्यांकन कार्य के लिए ज्वाइनिंग नहीं हुई थी।


25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा, ध्यान से पढ़िए
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
JABALPUR इंजीनियर के यहां सोने की सिल्लियां मिलीं थीं, अब इलाहाबाद में लॉकर और नागपुर में प्रॉपर्टी की सूचना
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
NRI लड़की को FB पर लाइक करते ही बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: चंबल में ब्लास्ट, ग्वालियर भी लाल, भोपाल बेहाल
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जीतू पटवारी के बयान पर बवाल, CM शिवराज सिंह ने मोर्चा खोला, माफी मांगनी पड़ी
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3fXCWNU