शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम भानगढ़ में एक युवक की घर में घुसकर चार लोगों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपितों ने घर में रखे सामान की भी तोड़फोड़ कर दी।
बाद में आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की शिकायत फरियादी ने थाने में दर्ज करवाई जहां पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्रताप उर्फ सोनूसिंह तोमर पुत्र सुरेंद्रसिंह तोमर निवासी ग्राम भानगढ़ थाना सुभाषपुरा ने बताया कि बीते रोज वह अपने घर के दरवाजे के पास बैठा हुआ था तभी वहां गांव के ही रहने वाले दीपेश उर्फ रिंकू धाकड़, मनीष धाकड़, बसंत, शिवकुमार धाकड़ आ गए और विवाद कर गाली-गलौंज करने लगे।
जब गाली देने से मना किया तो सभी ने एक राय होकर प्रताप की लात-घूसों से जमकर मार कर दी और घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ दिया। घटना में युवक चोटिल हो गया। बाद में आरोपितों ने उससे कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे और चले गए। मामले की जानकारी प्रताप ने पुलिस को दी जहां पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3g3wuF2