स्टॉप डेम में नहाने गई थी 9 वर्षीय बालिका, डूबकर मौत / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। आमोलपठा क्षेत्र के उडवाहा गांव में नौ साल की बालिका स्टॉप डेम में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।

नवल उम्र 9 वर्ष पुत्री राजकमल आदिवासी निवासी उडवाहा कुछ बच्चो के साथ खेल रही थी। किचड से बिगड जाने के कारण सारे बच्चे स्टाप डैम में नहाने चले गए। नहाते-नहाते नवल गहरे पानी में चली गई और पानी में डूब गई।

जब साथी बच्चो नवल नही दिखी तो भागकर घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। ग्रामीणो ने स्टाप डेम में उसकी तलाश की तो वह मिल गई लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CJsQSr