पोहरी। पोहरी शिवपुरी मार्ग पर देवरी गांव के नजदीक एक बैलगाड़ी में पीछे से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बैलगाड़ी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बैलगाड़ी पूरी तरह टूट गई, वही कार में सवार चार लोगों को भी मामूली चोटें आई।
जानकारी के अनुसार मरोरा अहीर से अपना सोयाबीन बेचने पोहरी मंडी जा रहे किसान धन सिंह पुत्र चोऊ प्रजापति और उनका साथ उनका बेटा अभिषेक भी था, देवरी गांव के नजदीक पीछे से आ रही चार पहिया वाहन क्र एम पी 08 सीए 6977 ने बैलगाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी।
बताया जाता है शास्त्री परिवार के लोग गुना से बारात लेकर वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ हैं। सभी घायलों को पोहरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई,वही गंभीर को शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Bkn09F