करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के थाना क्षेत्र दिनारा से आ हैं जहां थाना क्षेत्रातंर्गत आने वाले एक गांव में एक 19 वर्षीय युवक अपने ही घर पर परिजनो को फांसी के फंदे पर लटका मिला हैं। परिजना उसके जिंदा होने आस में तत्काल उसे झांसी के अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकरी के अनुसार धीरज पुत्र धर्मवीर आदिवासी उम्र 19 साल निवासी सेहरया थाना दिनारा अपने घर अकेला था। परिजन जब सुबह लगभग 9:30 बजे अपने घर लौटे तो धीरज अपने घर पर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनो की आशा थी कि धीरज अभी जिंदा हो सकता हैं,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2BiIwvm