भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा ने एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इन तीनों के खिलाफ मुर्गा चोरी का आरोप है।
एसपी ऑफिस से प्रेस को भेजी गई सूचना में तीनों को निलंबित करने का कारण गंभीर शिकायत लिखा है परंतु न्यूज़ एजेंसी ANI का दावा है कि तीनों ने देर रात एक मुर्गे की गाड़ी को रोक कर उसमें से कुछ मुर्गे निकाल लिए थे। गाड़ी चालक ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अफसरों से की थी।
भोपाल साउथ के एसपी श्री साईं कृष्णा ने बताया कि किसी शिकायत के आधार पर तीनों को सस्पेंड किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके नाम वाय.एस. मांझी (सब इंस्पेक्टर थाना एमपी नगर), SI मांझी के अधीन कार्यरत मिथिलेश आरक्षक क्रमांक 3165 और हबीबगंज थाने में पदस्थ केतन आरक्षक क्रमांक 2719 है।