सागर/कोरोना महामारी के चलते उत्तरप्रदेश के वाराणसी में फसे ब्राह्मण बालक (बटुक) वैदिक शिक्षा ग्रहण करने गए हुये थे जो कि सागर सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से है अपने घर वापिसी को लेकर बहुत परेशान थे।उन्होंने सागर पुजारी संघ अध्यक्ष शिवप्रसाद तिवारी से संपर्क करके अपनी पीड़ा व्यक्त की तो उन्होंने तुरंत युवा ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष भरत तिवारी जी को अवगत कराया।
श्री तिवारी ने तत्काल एक पत्र लिखकर एवं दूरभाष पर चर्चा करके म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से बालको को वापिस अपने घर लाने का अनुरोध किया।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने तुरंत राज्य कोरोना सेंटर प्रभारी श्री आई पी सी केसरी को पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही के लिये आदेशित किया।जल्द ही सेकड़ो बालक अपने घर पहुंच जाएंगे।पुजारी संघ पदाधिकारियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति धन्यवाद एवं कृतज्ञता प्रकट की है ।