साहब मेरे गांव खुले आम हो रहा नशीले पदार्थ का कारोबार और देह व्यापार | SIDHI Hindi Live News

रामबिहारी पाण्डेय,सीधी।  मधय  प्रदेश के सीधी जिले  में मुख्यालय  से लगे गांव में नशीली बस्तुओ के काले करोवर के साथ जिस्म फरोसी का धंधा कर  युवाओ का भविष्य चौपट करने का मामला सामने आया है जिसे रुकवाने के लिए सरपंच आगे आया है।  चाय पान की दुकान के आड़ में नशीली वस्तुओं की विक्री कर युवाओं का भविष्य चैपट किया जा रहा है तो अपराधों को बढ़ावा दिया जा रहा है, गॉव का हर तीसरा युवा नशे कि गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिये पंचायत स्तर से प्रयास कर चुके हैं लेकिन अपराधी किस्म के लोगों के इस कारोबार में शामिल होने के कारण प्रतिबंध लगाने में कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है जिसकी  शिकायत कलेक्टर एसपी से की गई है, लेकिन कोई कारगर कदम प्रशासन की तरफ से नहीं उठाये जा रहे हैं उक्त आरोप आम जनता नहीं बल्कि शहर से लगे ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच ने लगाया है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये शिकायती पत्र में उल्लेखित किया गया है कि पंचायत के मुहल्लों में नशीली वस्तुओं की विक्री पहले छिपे तौर पर कि जाती रही है लेकिन इसके बढ़ती मॉग को देखते हुए ग्राम पंचायत की एक बेवा महिला नें चाय पान की दुकान पंचायत भवन के पास संचालित किया, पंचायत में पहले इस लिये प्रतिबंधित नहीं किया कि बेवा अपने जीविको पार्जन के लिये दुकान संचालित कर रखी है किन्तु महिला नें चाय के दुकान की आड़ में शासन से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की विक्री करना शुरू कर दिया। युवाओं के जरूरत के अनुसार गॉजा सहित अन्य नशीली बस्तुयें बेंचने लगी जिससे गॉव का सामाजिक ढॉचा चरमराने लगा है।

सरपंच ने किया हस्ताक्षेप तो बौखलाये नशा करोबार के समर्थक -
ग्राम पंचायत में खुले आम नशीली बस्तुओं की विक्री से विगड़ रहे युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ा भर लोगों ने महौल सहित कई अन्य नामों से विक रही दवाईयों के व्यापार को प्रतिबंधित करने के लिये जब हस्ताक्षेप किया तो व्यापार करने वाली महिला सहित उसके समर्थक आग बबुला हो गयें वे सरपंच सहित आम लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। प्रशासन को किये गये शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों पर गौर करें तो महिला दिन दहाड़े नशीली दवाईयॉ युवाओं को थमा रही है तो दिन ढलते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा उसके घर में लग जाता है। शिकायत में तो देह व्यापार करने का भी उल्लेख किया गया है।

प्रशासन ने नहीं कि पुष्टि -
ग्राम पंचायत रामपुर के नागरिको द्वारा कि गई शिकायत की पुष्टि तो कोतवाली पुलिस ने किया है लेकिन महिला के द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार जिसमें नशीली वस्तुओं के व्यापार व देह व्यापार जैसे लगाये गये गंभीर आरोपो कि पुष्टि होना नहीं पाया गया है। पुलिस ने माना है कि जॉच में नशीली दवाईयों की खाली शीशी तो विखरी मिली हैं लेकिन व्यापार करने की पुष्टि नहीं हुई है जिसके चलते युवाओं व व्यापारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हो पायी है।

नागरिको जाहिर किया प्रशासन के प्रति रोष  
ग्राम पंचायत में नशीली दवाएं बेची जाती हैं जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता, जितनी बार छापा पड़ा कोरेक्स मौके पर मिला लेकिन पुलिस मिल जुल कर कारोबार को चलने दे रही है। योगेन्द्र तिवारी स्थानीय निवासी।।
बाक्स - फोटो न - ०३
गांव का माहौल खराब हो गया है नशे का कारोबार चल रहा है हम सब परेशान है। पानी लेने जाते है रास्ते में नशेड़ी परेशान करते है । मुन्नी यादव,पीडि़त रामपुर जनपद सीधी।।

ग्रामीणों द्वारा मेरे पास ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरेक्स, गांजा, विक्रय की जानकारी दी गई, ग्रामीणों को दहशत में देख उक्त विषय के बारे में जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत द्वारा पत्र लिखा गया है और नशीले पदार्थ विक्रेता विरुद्ध कार्यवाही की अपील की गई है।  भुवनेद्र सिंह चैहान,सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर, जनपद सीधी।

इनका कहना है -
शिकायत मिलने पर जॉच की गई थी, जहॉ नशीली दवाईयों की खाली शीशियॉ बिखरी पड़ी हुई थीं लेकिन जिसकी शिकायत की गई थी, उसके यहॉ से नशे की कोई सामग्री नहीं मिली है शीघ्र ही टीम भेज कर वास्तविकता का पता लगाया जायेगा, दोषी बक्सा नहीं जायेगा।
शेषमणि पटेल नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली सीधी।