जबलपुर। एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि (एमआर) ने शहर के कई व्यापारियों को लाखों रुपए का चूना लगाने के बाद चंपत हो गया। दीपक शुक्ला, भगवानदास जादवानी तथा मोहन अंबानी ने पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि एक दवा कंपनी का एमआर सुजीत कुमार सिंह जबलपुर में 5 साल तक पदस्थ रहा। कुछ माह पूर्व कंपनी ने उसे एरिया सेल्स मैनेजर बना दिया था।
दवा कारोबारियों ने बताया कि वे फुटकर व होलसेल व्यापार करते हैं। दवा कंपनी का एमआर होने के कारण उनकी सुजीत से अच्छी खासी जान पहचान हो गई थी। इसका फायदा उठाकर सुजीत ने उनसे दवाएं उधार लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना शुरू कर दी। सुजीत दवा व्यापारियों को चैक से पेमेंट देता था। 5 नवंबर 2019 से 10 फरवरी 2020 तक चार विक्रेताओं से 17 लाख से ज्यादा की दवाएं खरीदकर सुजीत भाग गया। उसने व्यापारियों को जो बैंक चैक दिए थे वे बाउंस हो गए। एसपी ने ओमती पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सबसे बड़ी खबर विधायक