बोर्ड परीक्षाओं व त्यौवहारों को लेकर हुई शांति समिति बैठक सम्पन्न


सुनील विश्वकर्मा।हरपालपुर। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर  व आगामी हिन्दू पर्व रंगों के त्यौहार होली को लेकर  बुधवार की शाम  थाना परिसर हरपालपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिकों के साथ पुलिस ने विशेष व्यवस्थाओं को बनाने हेतु विचार विमर्श किया । शराब पीकर व नशा न कर वाहन न चलाए और सभी  नियमो का पालन करे और आने वाले  हिंदू पर्व होली के  रंगो के इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी प्रेम व सदभाव के माहौल में मनाए जाने की अपील की और सोशल मीडिया पर कोई धार्मिक, राजनीतिक पोस्ट न डाले जाने की अपील की  पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार बैठक में मुख्य रूप से नौगांव तहसीलदार व्ही0पी0 सिंह, एसडीओपी नौगांव  श्रीनाथ सिंह बघेल व हरपालपुर थाना टीआई  दिलीप पांडेय  व समस्त पुलिस स्टाप और सदर पटवारी आशीष पाण्डेय, पत्रकारगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।