होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में लम्बे समय से चल रहे जुए की फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई रसूखदारों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की बानापुरा स्थित एक मकान में लम्बे समय से जुआ चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसमे उपनिरीक्षक आकाश शर्मा, दीपक शर्मा, शरद बर्डे, वैशाली उइके, सहायक उप निरीक्षक महेश जाट, आरक्षक सुशील मिश्रा, सुमित जाट, शैलेन्द्र मानकर, राजकुमार परिहार की एक टीम गठित कर भेजा गया था।
मौके पर पहुँच जब उक्त घर परछापामार कार्रवाई की गई तो आरोपी घर के अन्दर जुआ खेल रहे थे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर सिवनी मालवा थाने लेकर आई। आरोपियों में सजल पिता ललित अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी नीचा बाजार, शुभम पिता सुधीर अग्रवाल 26 वर्ष निवासी मेन रोड बानापुरा, कुशल पिता सुनील कलवानी उम्र 26 वर्ष निवासी सिवनी मालवा, प्रतीक पिता राजेन्द्र कोठारी उम्र 26 वर्ष निवासी नीचा बाजार बानापुरा प्रग्येश पिता सुधीर जैन निवासी नीचा बाजार बानापुरा, उत्कर्ष पिता मनीष मोदी उम्र 26 वर्ष निवासी सिवनीमालवा, कौशिक पिता बलराम पटेल निवासी सिवनी मालवा थे जिन पर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है वही आरोपियों के पास से 15,640 रूपये नगदी एवं 7 कीमती मोबाइल जब्त किये गए है जिनकी कुल कीमत 1,72,640 रूपये है।