भोपाल। एनएचएम द्वारा सी एच ओ में 3450 पदों में भर्ती निकाली गई थी जिसमें आवेदकों से रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज मंगाए गए थे लेकिन बाद में संशोधन नोटिस जारी कर अस्थाई रजिस्ट्रेशन वाले उम्मीदवारों को भी पात्रता दे दी गई अभ्यर्थियों ने बताया कि जो अपूर्ण डिग्री वाले अभ्यार्थी हैं उनको चयनित और प्रतीक्षा सूची में शामिल नहीं किया जाए और ट्रेनिंग से नाम हटाया जाए यह मांग अभ्यर्थियों ने की है उन्होंने बताया कि परीक्षा के समय जो नोटिस जारी किया गया था उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा गया था किंतु वर्तमान में जो इंटर्नशिप वाले अभ्यर्थी हैं उनका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। इंटर्नशिप करने वालों ने सरकार को गुमराह कर आवेदन भरते समय गलत जानकारी दी है इसीलिए ऐसे अभ्यर्थियों पर विभाग द्वारा एफ आई आर की जानी चाहिए जिससे कोई भी अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा ना कर सके और जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन है इंटर पास है उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
गड़बड़ करने वाले पर होगी कार्यवाही स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एनएसयूआई मेडिकल विंग को आश्वासन दिया कि सी एच ओ को भर्ती में हो रही गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी अगर इसमें जो भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी