नीमच। जिले के जावद ब्लॉक में माह जनवरी का वेतन नही मिल पाया। जबकी शासन के स्पष्ट निर्देश हैं की कर्मचारी को वेतन समय पर भुगतान किया जाये। इसके बाद भी नीमच जिले के जावद विकासखंड सहित जिले मे अधिकांश संकुलो मे शिक्षकों / अध्यापकों वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। आजाद अध्यापक संघ की जिला अध्यक्ष रचना वर्मा ने मांग की है की प्रशासन वेतन भुगतान करवाने हैतू निर्देश जारी करें और भविष्य में ईस प्रकार की लापरवाही न हो इस हैतु भी जिम्मैदार अधिकारी को निर्देश जारी करें। जिससे की नीमच जिले सहित जावद ब्लॉक के सभी अप्राप्त वेतन का भुगतान हो तथा सभी शेष छटवे वेतन की द्वितीय किश्त और बकाया एरियर की राशि भी बिल बनाये जाये।
रचना वर्मा, जिलाध्यक्ष: आजाद अध्यापक संघ नीमच