kamlesh khatri | जावर निप्र स्थानीय नालंदा पब्लिक स्कूल में नगर परिषद जावर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के माध्यम से किया गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री सुरेखा जाटव ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय प्रांगण की सफाई की तथा स्वच्छता का अलख जगाया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री सुरेखा जाटव ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसमें योगदान की अपील की तथा कहा कि आपका विद्यालय प्रांगण साफ सुथरा बना रहे तथा आप गंदगी ना करें
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने जिला सहकारी बैंक एवं सोसाइटी प्रांगण में गंदगी पाए जाने पर वहां के प्रबंधक से चर्चा की तथा डस्टबिन रखे जाने हेतु प्रेरित किया वही उनसे अपील की कि वह अपने प्रांगण को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें बच्चों ने अपने बीच मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूची सुरेखा जाटव को पाकर करतल ध्वनि से ना सिर्फ उनका अभिनंदन किया अपितु उपस्थित शिक्षक साथियों ने भी जावर नगर में स्वच्छता के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी की प्रशंसा करते हुए सराहना की इस अवसर पर एनजीओ से ज्ञान सिंह बामनिया संस्था प्रधान रोहित सिंह मालवीय राहुल मालवीय दिनेश पल सउदिया आशु बड़वानी सुखराज राजपूत ज्योति परमार रचना बालोदिया नर्मदा परिहार प्रतिभा विश्वकर्मा शिवानी पाटीदार शिवानी सोनी नम्रता सोलंकी विजय गुर्जर शैलेंद्र गुणवान सहित पत्रकार हरीश शर्मा स्वच्छता प्रभारी सुभाष भावसार हेमंत परिहार बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे