केसली | विधानसभा क्षेत्र देवरी के विकासखंड केसली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर्ष यादव की कमियां तुम खूब निकालो,लेकिन जनता को सरकार की उपलब्धियां भी बताए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी वैमनस्यता को छोड़कर ग्रामों के विकास की कार्य योजना तैयार करें। कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी से अपने अपने विचार रखें।सभी के प्रश्नों का मंत्री जी ने बारी-बारी से जवाब दिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में एक सैकड़ा महिला पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।मंत्री ने कहा कि अब देवरी,केसली में जाना ज्यादा समय ना देकर गांवों में पहुंचना है और पहुंचकर लोगों के बीच बैठकर समस्या जानकर निराकरण करना है और उनके घर जाकर चाय पिएंगे एवं भोजन करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सरपंच उमेश खेहुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर,मुकेश सोनी, संजय जैन,नारायण सिंह चंदेल,अंजनी फौजदार,नरेंद्र राजौरिया,राजेन्द्र जैन,जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश जैन, अनिल सिंघई,हरिशंकर विश्वकर्मा,संजय उपाध्याय, विकास जैन,केवल जैन,संदीप कटारे,शत्रुघन सहानी, नंदकिशोर अरेले,राकेश विश्वकर्मा,टीआर घोषी,राजेश शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।