तेंदुए के हमले में एक बालिका और एक महिला घायल @राजेश जयंत


 उदयगढ़। झाबुआ जिले के राणापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम  ढढोरी  में सोमवार सुबह 9.30 बजे घात लगाकर बैठे एक तेंदुए ने 12 वर्षीय बालिका रमोदी पर हमला कर दिया जिसमें वह जख्मी होकर बुरी तरह घबरा गई ।  आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया  तब तेंदुआ रमोदी को छोड़कर  20 वर्षीय संगीता पर लपक पड़ा और उसे भी घायल कर दिया।

 ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने और लकड़ी पत्थर से डराने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया ।  जख्मी बालिका एवं महिला का  राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया तथा पुलिस और वन विभाग को  तेंदुए के हमले की सूचना दी गई ।  सूचना मिलते ही अधिकारी अमले के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तेंदुए की पड़ताल शुरू कर दी है।