इस अवसर पर श्रेया विश्वकर्मा ने सिवनी मालवा थाने में रहने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। विदाई समारोह में वैशाली उईके, कैलाश बड़कुल, महेश जाट, जुगलकिशोर जोठे, सुरजीत ठाकुर, शैलेंद्र मानकर, मनोज रघुवंशी, शानू निवारे, प्रतीक्षा शर्मा, मनीष गुर्जर, अतुल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राजावत, बलराम बट्टी, मुकेश झाड़े, बसंत लोंगरे, सुनील विश्वकर्मा, पीएल यादव, संदीप गुर्जर, राहुल कौशल, राहुल साेलंकी सहित अन्य शामिल रहे।