जावर (कमलेश खत्री) युवाओं को जब नेतृत्व के बुनियादी गुणों से तैयार किया जाता है तो वह अपने परिवार और ग्राम तथा समाज के विकास और उन्नति के लिए प्रत्न शील रहते हैं । तथा अपने ग्राम एवं समुदायों के विकास के लिए प्रेरक नेतृत्व भी प्रदान करते हैं। उक्त विचार नेहरू युवा केंद्र सीहोर के द्वारा विकासखंदिय आयोजन "आस-पड़ोस में युवा संसद" कार्यक्रम के दौरान अतिथि योगेंद्र सिंह यादव टी0 आई0( पुलिस थाना जावर )ने कही आगे आपने कहा कि नेहरू युवा केंद्र प्रमुखता से ग्रामीण युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराता है।
इस अवसर पर श्री दिनेश शिवबंसी (प्रबंधक) भारतीय स्टेट बैंक शाखा जावर, श्री डीसी बाहेती (प्राचार्य) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर, डॉ0ओमप्रकाश दुबे (शिक्षाविद), ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व सरपंच श्री तुलसीराम नागर कजलास ,डॉ0अमित माथुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर ग्रामीण युवा श्री धीरजसिंह ठाकुर (खजूरिया) श्री रामनाथ धुर्वे परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग जावर मोहम्मद अकबर सिद्दीकी (समाजसेवी) जावर ने भी युवा संसद कार्यक्रम में युवा नेतृत्व, त विकास एवं समाज में युवाओं की सहभागिता तथा पोषण आहार तकनीकी संसाधनों का दुरुपयोग एवं भारतीय राष्ट्रीय एकता तथा सद्भाव आदि विषयों पर उपस्थित युवक युवतियों एवं विद्यार्थियों को सारगर्भित विचारों से अवगत कराया कार्यक्रम से पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. अकबर सिद्दीकी ने कहा कि हम आभारी हैं युवा समन्वयक सुश्री निक्की राठौर जी के जिन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन देकर युवा समाज में नई चेतना को उत्पन्न किया है एवं युवाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान किया है हमारा प्रयास है कि हम युवा मंडलों के माध्यम से समाज में उत्पन्न नशाखोरी एवं अन्य कोई प्रथाओं को समाप्त करने में सहभागिता प्रदान करें इस अवसर पर युवा राजकुमार कभी अकेला ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया तथा यश कुमार द्वारा युवा विचार एवं चिंतन पर अपने विचार रखें।
जिसमें एनएसवी रानी वर्मा मधु मालवीय ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी तथा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला उसे अभिनंदन किया कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंहठाकुर(जीवापुर), शोभलसिंह ठाकुर, यश कुमार, मनोज सोलंकी, दीपेंद्रसिंह, अर्जुनसिंह, मेघा शर्मा, दिनेश मालवीय, प्रभुलाल मालवीय, राहुल ठाकुर, अंकित ठाकुर, भगतसिंह सतीश मालवीय, जयदीप सिंह ,हेमराज मालवीय आदि उपस्थित थे।