अरुण अर्णव खर हिन्दी साहित्य सम्मान से सम्मानित


रायपुर : भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार अरुण अर्णव खरे को उनके उपन्यास कोचिंग@कोटा के लिए हिन्दी साहित्य एवम व्यंग्य संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा वृंदावन भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में हिन्दी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान वरिष्ठ व्यंग्य आलोचक श्री रमेश तिवारी की अध्यक्षता व वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रवण कुमार उर्मलिया के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किया गया । वरिष्ठ व्यंग्यकार रमेश सैनी व विनोद साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

श्री खरे के साथ  श्री गंगाराम राजी, मंडी हिमाचल प्रदेश को एक थी रानी खैरीगढ़ी के लिए साहित्य भूषण, भोपाल के व्यंग्यकार शांतिलाल जैन को मार्जिन में पिटता आदमी के लिए व्यंग्य भूषण सम्मान व पटना के विनोद कुमार विक्की को मुर्खमेव जयते युगे युगे के लिए हिन्दी व्यंग्य सम्मान से भी सम्मानित किया गया ।