बरसात में बच्चे टपकते पानी में पढ़ते थे नये स्कूल भवन बनने से बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे--मंत्री केसली--केसली विकासखंड के ग्राम धवई,सहजपुर, दिलहरी तीन स्कूलों के लगभग आधा करोड़ की लागत से बनने वाले स्कूलों के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने भूमि पूजन किए।कार्यक्रम को अंजनी फौजदार, टी आर घोषी नरेश जैन ने संबोधित किया। सरपंच प्रतिनिधि राजेश पांडे ने सहजपुर विकास के लिए मांग पत्र सौंपा। ग्राम सहजपुर, धवई, दिलहरी में भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ते थे उनकी हालत बहुत जर्जर थी।
भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में स्कूलों की दयनीय स्थिति हो गई थी बच्चे टपकते पानी में स्कूल के भवन में पढ़ाई करते थे अब भूमि पूजन होने के बाद अच्छे भवनों का निर्माण होगा जिसमें बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।शासकीय बालिका छात्रावास सहजपुर की छात्राओं को कैबिनेट मंत्री ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में डीपीसी एचपी कुर्मी,राजेन्द्र सिंह, कृष्णकांत सिंह, संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण शर्मा, अंजनी फौजदार, बीआरसी राजकुमार दीवान,नायब तहसीलदार देवेन्द्र कछवाहा, संकुल प्राचार्य श्रीमती केसर सिंह, मनोज पाठक राजेन्द्र जैन, नंदकिशोर अरेले,सचिन पांडे, एनपी पटेल, केवल जैन,विकास जैन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन नरेश जैन एवं मुलायम सिंह ने किया।