पुलिस ने पकड़ा 2 साल से फरार स्थाई वारंटी

सिवनी मालवा। थाना सिवनी मालवा ने 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी दीनदयाल पिता विजय शंकर शर्मा, निवासी हरदा के ऊपर धारा 138 के तहत मामला दर्ज था। आरोपी लगभग 2 साल से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम बनाकर हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर के निर्देशन में हुई कार्यवाही में उप निरीक्षक आकाश शर्मा आरक्षक अजय बावने आरक्षक मुकेश झाड़े आरक्षक अतुल विश्वकर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।