संस्थापक ओबीसी विजय कुमार ने बताया कि ओबीसी महासभा द्वारा 13 फरबरी 2020 को मध्यप्रदेश आंदोलन/प्रदर्शन का आह्वान किया गया है और मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शांति पूर्ण "ओबीसी अधिकार रैली" निकाल कर ओबीसी समाज की प्रत्येक स्तर पर 54% भागीदारी एवं जनगणना 2020 में ओबीसी जनगणना को शामिल किए जाने को लेकर सभी जिलों में माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन देकर निम्न मागे की जावेगी।
ओबीसी महासभा की मुख्य मांगे इस प्रकार है 1.ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने के लिए।
2. म.प्र. में MPPSC सहित समस्त क्षेत्रों में 54% ओबीसी आरक्षण के लिए।
3. कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका, प्राइवेट सेक्टर में संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व के लिए।
4. क्रीमीलेयर की बाध्यता खत्म करने सहित अन्य मुद्दों के लिए।