बालाघाट जिला NSUI ने राज्यपाल एवं हिना कावरे के नाम सौंपा ज्ञापन

बालाघाट निप्र। बालाघाट जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय में 400 छात्र छात्राओं के फेल हो जाने पर बालाघाट जिला एनएसयूआई ने राज्यपाल एवं हिना कावरे के नाम सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा की जावे या इनको परीक्षा फॉर्म भरने की पात्रता उपलब्ध कराए,,,,!!

बालाघाट जिले के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या नेहरु गर्ल्स महाविद्यालय में विगत कुछ दिनों पूर्व हुई सप्लीमेंट्री (एटीकेटी) की परीक्षा में बीएससी फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर के विषय गणित एवं जीव विज्ञान,संकाय में लगभग गर्ल्स कॉलेज में 200 और पीजी कॉलेज में 200 छात्र छात्राओं को एक जैसे अंक प्राप्त हुए। RDVV जबलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा अंक एक जैसे 5,6,10 अंक के रूप में प्रदान किए और फेल कर दिया गया है विदित हो कि विगत 3 वर्षों से RDVV जबलपुर के माध्यम से ऐसे ही अनियमितता के द्वारा बच्चों का मूल्यांकन किया जाता है जिससे लगभग 400 -500 बच्चे हर वर्ष फेल हो जाते हैं और 1 वर्ष इनका खराब होने की कगार में आ जाता है,,

वर्तमान में दोनों कॉलेजों में जो बच्चे को फेल कर दिया गया है । उससे यह हो रहा है कि इनको फाइनल ईयर की परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं है जिन से 1 वर्ष खराब हो रहा है । इन सभी मांगों को लेकर बालाघाट जिला NSUI (भारतीय रास्ट्रीय छात्र संघठन) के द्वारा संबंधित विषयों से सम्मनिय राजा सोनी जी (कार्यकारी जिलाध्यक्ष) से चर्चा की गई जिसपे इन्होंने उक्त समश्याओ को लेकर हिना कावरे जी से दूरभाष में चर्चा कर इन समस्याओं को बताया गया जिस पर सुश्री हिना कावरे जी के माध्यम से आश्वासन दिया गया की इन बच्चों की संख्या को देखते हुए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या इन्हें फाइनल ईयर में परीक्षा फॉर्म भरने की पात्रता दी जाएगी तथा बालाघाट जिले के कलेक्टर महोदय को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमे बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी- जिलाध्यक्ष राजा सोनी जी रिकाब मिश्रा (यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष), दयाल वासनिक- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ,गौरव नगपुरे -(एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष),दिलीप जाधव- (एनएसयूआई जिला महासचिव) दीपक जाधव (एनएसयूआई नगर अध्यक्ष), शशांक पंच भावे (एनएसयूआई जिला सचिव), जीतू mahule( ब्लॉक अध्यक्ष बालाघाट विधानसभा, पंकज रावत, शुभम गुप्ता (महाविद्यालय प्रभारी पीजी कॉलेज बालाघाट) एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे