भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित 14 प्रदेश स्तरीय विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जोकि कोहे-फिजा फिटनेस सेंटर में खेली जा रही थी का आज समापन हो गया।
श्री बी आर चक्रवर्ती बैडमिंटन पुरूष एकल के विजेता बने (मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक) श्री चक्रवर्ती ने फाइनल मैच में (खंडवा) के श्री प्रकाश सांवले को 15-13,15-12 से हराया।
पहले सेमीफाइनल में (मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक)बी आर चक्रवर्ती ने गौरव सर्राफ (ग्वालियर) को 15-14,-15-09 से प्रकाश सांवले (खंडवा) ने उत्कर्ष मेहरा (मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सुरभी बरेला महिला बैडमिंटन एकल की विजेता बनी उन्होंने साक्षी सिंह को 15-8,15-11 से हराया।
सेमीफाइनल में सुरभी ने अंजली को 11-03,11-02, से दूसरे सेमीफाइनल में साक्षी सिंह ने वर्षा शिवपुरे को 11-09,11-07 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सुरभी बरेला-रतना तांडिया महिला बैडमिंटन युगल की विजेता बनी फाइनल में वर्षा शिवपुरे-साक्षी सिंह की जोड़ी को 15-10,15-06 से हराकर महिला बैडमिंटन युगल का खिताब अपने नाम करा।