भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित 14 प्रदेश स्तरीय विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जोकि कोहरे फिजा फिटनेस सेंटर में खेली जा रही है पुरुष बैडमिंटन युगल के श्री उदित गर्ग-श्री बी आर चक्रवर्ती बने।
फाइनल में विघुत यांत्रिक परिक्षेत्र के श्री उदित गर्ग-श्री बी आर चक्रवर्ती ने जबलपुर परिक्षेत्र के लवेश राठौर-त्रिम्बकेश कुमार दि्वेदी को 15-11,13-15,1512 से हराया।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मे लवेश राठौर-त्रिम्बकेश कुमार दि्वेदी ने कपिल धवन-गौरव सर्राफ की जोङी को 15-13,15-07 से आसानी से हराकर फाइनल फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में उदित गर्ग-बी आर चक्रवर्ती की जोड़ी ने अंकित राय -उत्कर्श मैहरा को 15-14,15-13 से हराया।
कल दिनांक 09/01/2020 को पुरुष एकल एवं महिला एकल/युगल के सेमीफाइनल और फाइनल मेच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर कोहे फिजा फिटनेस क्लब के बैडमिंटन कोच श्री समी शेख भी उपस्थित थे।
शोएब सिद्धिकी
सचिव
9893093824