मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ किया

देवास। आज देवास जिले के प्रवास के दौरान राज्य के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय में आयुष्मान निरामय स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री वर्मा ने कहा की सरकार लोक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और यह योजना आम जनता को राहत देगी, उन्होंने इसके जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

सोनकच्छ विधानसभा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के तहत श्री वर्मा द्वारा किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक सुश्री कृष्णावेणी जी, एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, पंचायत सीईओ शीतला पटले एवं बड़ी तादात में क्षेत्र की जनता और लाभान्वित किसान शामिल हुवे।

पुरे प्रदेश में हजारों गौशालाएं के अपने लक्ष्य पर आगे बड़ते हुवे मप्र सरकार द्वारा आज देवास जिले की प्रथम गौशाला सोनकच्छ के ग्राम खुटखेडा मे गौमाता के लिये सुंदर गौशाला का लोकार्पण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, जिला कलेक्टर, पंचायत CEO आदि प्रशासनिक अधिकारी सहित स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।