परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए समाज में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम में किस प्रकार सहायक बने व समाज के उत्थान में क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाएं जानकारी दी गई छात्र-छात्राओं को पुलिस से कब और कैसे सहायता प्राप्त करें एवं आपातकालीन सेवाओं को प्राप्त करने के तरीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि कभी भी असफल होने पर निराश हो कर आत्महत्या जैसे कोई गलत कदम नहीं उठाना है बल्कि अगली बार पूरी मेहनत से सफलता हासिल करना है समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एल्कोहलिक एनोनिमस संस्था एवं सामुदायिक पुलिसिंग की जानकारी दी गई छात्राओं को शाला आते-जाते समय होने वाली परेशानियों से निपटने व पुलिस से किस प्रकार मदद ली जा सकती है इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई 100 डायल सेवा ,108 ,1098 हेल्पलाइन नंबरों की सेवा व उनके महत्व के संबंध में भी चौकी प्रभारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम में चौकी स्टाफ आरक्षक परसराम तिवारी, संतोष, संदीप के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।