ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 6 व 7 फरवरी 2020 को जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का आयोजन शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में किया गया है। जिसमें 24 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को रोजगार की जानकारी देंगे। कैरियर अवसर मेले में किसी भी संकाय के कक्षा 12 उत्तीर्ण, स्नातक एवं स्नातकोत्तर और अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेकर नि:शुल्क पंजीयन करा सकेंगे।
जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में आवेदकों का अपना बायोडाटा, शैक्षणिक दस्तावेज एवं महाविद्यालय का परिचय पत्र लाना होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन द स्पॉट नि:शुल्क रहेगी। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर एवं शासकीय विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले में मार्केटिंग, सेल्स रिटेल, फायनेंस, इंश्योरेंस, वीपीओ, बैंकिंग अकाउण्टिंग, टीचिंग, इन्डस्ट्रीज, रीयल एस्टेट, आईटी और ऑटो मोबाइल क्षेत्र में रोजगार हेतु पंजीयन किया जायेगा।
कैरियर अवसर मेले में युवाओं को रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर रोजगार भी प्रदाय किया जायेगा। मेला में उद्योगपतियों एवं सफल उद्यमियों के व्याख्यान के माध्यम से उद्योग स्थापित करने की जानकारी दी जायेगी।
जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में आवेदकों का अपना बायोडाटा, शैक्षणिक दस्तावेज एवं महाविद्यालय का परिचय पत्र लाना होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन द स्पॉट नि:शुल्क रहेगी। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर एवं शासकीय विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले में मार्केटिंग, सेल्स रिटेल, फायनेंस, इंश्योरेंस, वीपीओ, बैंकिंग अकाउण्टिंग, टीचिंग, इन्डस्ट्रीज, रीयल एस्टेट, आईटी और ऑटो मोबाइल क्षेत्र में रोजगार हेतु पंजीयन किया जायेगा।
कैरियर अवसर मेले में युवाओं को रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर रोजगार भी प्रदाय किया जायेगा। मेला में उद्योगपतियों एवं सफल उद्यमियों के व्याख्यान के माध्यम से उद्योग स्थापित करने की जानकारी दी जायेगी।