केसली। थाना केसली की पुलिस चौकी टडा के चौकी प्रभारी दिलीप यादव ने फरियादी जगदीश पिता उम्र 60 साल निवासी ऊंटकटा चौकी टडा थाना केसली की रिपोर्ट तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनके गुमशुदा हुए पोते शुभम पिता हनुमत गौड़ उम्र 11 साल निवासी ऊंटकटा को जो दिनांक 24/1/2020 के सुबह 11:00 बजे ग्राम ऊंटकटा से गुमशुदा हुआ था जिसकी परिजनों ने तलाश उपरांत चौकी टडा में दिनांक 25/1/ 2020 के शाम 7:00 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजीत पटेल के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी केसली एम के जगेत के मार्गदर्शन में गुमशुदगी रिपोर्ट के 5 घंटे के अंदर दिनांक 25/1/ 2020 के रात्रि 23:50 बजे अपनी बुआ के यहां ग्राम सनाईडार थाना सिलवानी जिला रायसेन से दस्तयाव किया गया एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी टडा दिलीप यादव एवं टडा के स्टाफ प्रधान आरक्षक पदम सिंह, आरक्षक परसराम,आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक संतोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।