भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान मे खेली जा रही 14वीं विभागीय खेल प्रतियोगिता मे कैरम एकल के श्री रहमत उल्ला विजैता बने। इससे पूर्व सेमीफाइनल शहरयार खान ने भो सलीम को 24-20,25- 13 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मे रहमत उल्ला ने जितेन्द्र सिंह को 25-18,23-10 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल मे रहमत उल्ला और शहरयार के बीच कङा मुकाबला हुआ रहमत उल्ला ने शहरयार को 25-11,04-25,25-09, से हराकर कैरम एकल फाइनल का खिताब जीता। कैरम युगल की प्रतियोगिता शुरू हो गई है। दिनांक 03एवं04/01/2020 को शतरंज प्रतियोगिता होंगी।