भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित विभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 27/12/19 को समिति के कार्यालय मे माननीय श्री सी एस संकुले, प्रमुख अभियंता, माननीय श्री के के सोनगरिया प्रमुख अभियंता (सलाहकार)द्धारा कैरम खेल कर प्रतियोगिता का किया गया।
शुभारंभ उपरांत श्री सी एस संकुले,श्री के के सोनगरिया, श्री आर बी राय, अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति,श्री अनुराग श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति शोऐब सिद्धिकी सचिव आदि के द्धारा खेल कक्ष के पास वृक्षारोपण किया गया
तदुपरांत एकल पुरूष कैरम प्रतियोगिता शुरू हो गई
कैरम पुरूष प्रतियोगिता मे। विभाग 54 खिलाड़ी भाग लै रहे है कैरम प्रतियोगिता दिनांक 27/12/19 से 31/12/19 तक चलेगी
इस अवसर श्री उदित गर्ग,श्री आलोक अग्रवाल, श्री एस के मालवीय, श्री सी एस कावलकर,मो परवेज, मो शाहमीम और बङी संख्या मे विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
आज के पहले पुरूष एकल कैरम मे जितेंद्र सिंह ने नवीन गोस्वामी को 20-18,26-00 हराया
शोऐब सिद्धिकी, सचिव,
9893093824