भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी खेल एवं सांस्कृतिक समिति 14 वर्षा से खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करती आ रही हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होना हैं।
इस बार क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बैडमिटन, रस्साकशी, टेबिल-टेनिस का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव शोएब सिद्दीकी ने बताया कि स्पर्धा में विभाग के पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 900 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आयोजन में महिला एवं पुरूष अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे, जिसके लिए इस बार सदस्यता शुल्क 100 रु. रखा गया है। विभाग से इन खिलाडिय़ों को स्पोर्ट टी-शर्ट, लोवर एवं कैप संस्था के द्वारा प्रदाय की जावेगी। क्रिकेट में आईपीएल की तर्ज पर 20 टीमों के लिए 20 प्रकार के अलग-अलग किट तैयार करवाई गई है ।इस बार अंतरसंस्थान प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं जिसमें केवल 8 टीमों को प्रवेश दिया जाऐगा इसमे विभागों के साथ कार्पोरेट जगत की टीमे भाग ले सकेगी
इस दौरान राजधानी भोपाल सहित प्रदेश सभी संभागों से खिलाड़ी शामिल होंगे। बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के रहने खाने की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की जा रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा माता मंदिर स्थित समिति के कार्यालय में 27 दिसंबर को सायं 4:00 बजे किया जाएगा