MPPHED खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के आज पुरस्कार वितरण माननीय श्री सुखदेव पांसे मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्धारा जलभवन मे किया गया। 

माननीय मंत्री जी द्धारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री सी एस संकुले, प्रमुख अभियंता, श्री के के सोनगरिया,प्रमुख अभियंता सलाहकार, श्री आर बी राय अध्यक्ष विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति एवं बङी संख्या अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ज्ञातव हो कि विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति हर वर्ष प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित करती है। वर्ष 2019 मे हुई खेल प्रतियोगिओं के पुरस्कार वितरण आज जलभवन मे हुऐ। माननीय मंत्री जी द्धारा विजैता और उपविजेताऔं को ट्राफी और समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिऐ जिन के खेलो पुरस्कार वितरण किए गए वो इस प्रकार है।

महिला केरम एकल एंव युगल
महिला बैडमिंटन एकल एवं युगल
पुरूष केरम एकल एवं युगल
पुरूष बैडमिंटन एकल एंव युगल
पुरूष शतरंज
पुरूष टेबल टेनिस एकल एवं युगल
क्रिकेट  

महिला केरम एकल मे वर्षा श्रीवास्तव विजेता रही थी 
महिला महिला केरम युगल मे वर्षा शिवपुरे ओर श्वेता ओचट विजेता रही थी
महिला बैडमिंटन एकल मे वर्षा शिवपुरे विजेता
महिला बैडमिंटन युगल मे ज्योतसना पाटिल एवं रत्ना मीना विजेता
पुरूष केरम एकल मे रहमतुल्लाह विजेता
पुरूष केरम युगल मे मो परवेज़ और रहमतुल्लाह विजैता
पुरुष बैडमिंटन एकल मे बी आर चक्रवर्ती विजैता
पुरूष बैटमिंटन युगल मे उदित गर्ग एवं बी आर चक्रवर्ती विजेता
शतरंज मे एस के सिंह विजैता
क्रिकेट मे भोपाल विजैता
उज्जैन उपविजैता

इस अवसर माननीय मंत्री जी ने कहा कि खेलोसे शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है और मन मस्तिष्क भी बहुत अच्छा रहता है नोकरी के साथ साथ खेल भावना से स्पर्धा मे भाग लेते है सोहार्द एवं मानसिक विचार अच्छे हो जाते हैं
शोऐब सिद्धिकी, 
सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एंव सांस्कृतिक समिति