ग्वालियर। कोचिंग के लिए निकला दसवी कक्षा का छात्र लापता हो गया। घटना मुरार थाना क्षेत्र के पटेल पेट्रोलपंप के पास की है। घटना का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। मुरार पुलिस ने बताया कि पटेल पेट्रोल पंप के पास रहने वाला प्रियांसू (16) पुत्र रूस्तम सिंह मावई दसवी कक्षा का छात्र है। वह घर से कोचिंग पढऩे के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। छात्र के लापता होने का पता चलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।