संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | KESLI HINDI LIVE NEWS

केसली। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कमलेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वचन पत्र के अनुसार अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए बिंदु क्रमांक 16. 28 वा 47.23 के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों को 3 माह के वचन पत्र में नियमित करने का वचन दिया गया था जो हमारी नियमितीकरण की मांग को पूरा नहीं किया गया। 

वचन पत्र एवं कमलनाथ जी द्वारा 12 नवंबर 2018 को की गई घोषणा अनुसार अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर नियमित किया जाए। माध्यमिक शालाओं में सामाजिक विज्ञान विषय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नाम जीएफएमएस पोर्टल पर चढ़ाये जाएं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष तेजबल सिह राजपूत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत, सचिव हरिओम उपाध्याय,किशोर सिह, नीलेश पाठक, नीलेश विश्वकर्मा सहित समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।