सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण राधा सजाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | | KESLI HINDI LIVE NEWS


केसली-- विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समिति के व्यवस्थापक विमल डेवडीया, पूर्व व्यवस्थापक वीरेन्द्र जैन, समिति सदस्य रामअवतार दुबे एवं श्रीमती लीला चौबे द्वारा भैया बहनों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में शिशु विभाग की प्रथम स्थान जानवी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान अग्रिमा जैन तृतीय स्थान रमाकांत प्रजापति एवं प्राथमिक विभाग से प्रथम स्थान विदुषी सेतिया द्वितीय स्थान माही प्रजापति, भूमि श्रीवास्तव तृतीय स्थान समीक्षा श्रीवास्तव, आरती अहिरवार तथा माध्यमिक विभाग से प्रथम स्थान महक भदोरिया,खुशी भदोरिया, सानिया खान द्वितीय स्थान उमा,अदिति तृतीय स्थान विशाखा पांडे, आकृति ने प्राप्त किए।

कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक भैया बहनों ने राधा कृष्ण के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के निर्णायक श्रीकृष्ण शर्मा प्राचार्य, चन्दन शिक्षक, मनोज तिवारी स्वास्थ्य विभाग, कुमारी एकता दांगी रहे। उत्सव प्रभारी लखन लाल यादव एवं गंधर्व दांगी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुदामा प्रसाद भारद्वाज एवं श्रीमती दीप्ति श्रोती द्वारा किया गया। साथ ही आभार संस्था के प्राचार्य बहादुर सिंह राजपूत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नगर एवं विद्यालय में अध्ययनरत भैया बहनों के अभिभावक एवं नागरिक गण सहित समस्त आचार्य एवं दीदियां उपस्थित रही।