ग्वालियर। प्राथमिक महिला वृहद प्रयोजन सहकारी समितियां मर्यादित के चुनाव प्रक्रिया हेतु प्राधिकृत अधिकारी भोपाल के तय कार्यक्रम अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में 13 समितियों का गत दिवस प्रकाशन हुआ।
आपत्ति प्राप्त के लिए विकासखण्ड कार्यालय में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यलय के ग्राम प्रभारियों को नोडल नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया में सहकारिता विभाग एवं उप पंजीयक कार्यालय का सहयोग रहा है।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अध्यक्ष सहित प्रभारी को पूर्ण प्रक्रिया समझाकर उसके निराकरण के पश्चात ही सूचियों का प्रकाशन किया गया। आपत्ति एकत्रित करने हेतु विकासखण्ड प्रबंधक एवं संकुल प्रभारियों को अधिकृत किया गया। प्रक्रिया के दौरान जिला प्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।