उपरोक्त विषय मे माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक पिछले 10-12 वर्षों से पूर्व की सरकारों के द्वारा शोषित रहा है परन्तु आपकी कांग्रेस पार्टी के उस समय के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी व मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को वचन पत्र में रखा गया व वचन के विन्दु के 16,28 व 47.23 के अंतर्गत के आधार पर अतिथि शिक्षकों को 3 माह में नियमित करने का वचन वचन पत्र में दिया गया था, जो 2 नवंबर 2018 को वतोर कांग्रेस अध्यक्ष आपके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज़ पर नियमित करने की घोषणा की थी, जिसकी गारंटी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा ली गई थी और कहा था कि हमारी कांग्रेस सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज़ पर 90 दिवस के अंदर अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा,
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसी वर्ष 09 फरवरी 2019 को अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया, उक्त समिति को 3 माह के अंदर हमारा निराकरण करके प्रस्ताव बनाकर सरकार को देना था, किन्तु अभी तक न तो समिति की तरफ से कोई प्रस्ताव दिया गया, ओर न ही हमारी मांगों का निराकरण किया गया, तथा वर्तमान सत्र (2019-20) में भी वर्षों से कार्यरत हमारे हजारों अतिथि शिक्षकों को नई शिक्षक नीति के आधार पर अपनी सेवाओं से बाहर हो गए है, यदि सरकार 2 सितम्बर 2019 को हमारी मांगों पर विचार नही करती है तो मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक 4 सितम्बर 2019 को सीहोर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालते हुए, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में स्थित शाहजनी पार्क में शान्ति पूर्ण रूप से उपवास पर बैठेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,यदि कांग्रेस सरकार न्याय चाहती है तो माननीय मुख्यमंत्री जी को 5 सितंबर के दिन हमारे मंच पर आकर हमको नियमितीकरण का प्रमाण देना होगा.!!
अतः इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बेगमगंज जिला रायसेन को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन देने वालों में अतिथि शिक्षक, सुनील पटेल, मसरूर खान, रामनारायण मेहरा, धीरज अवस्थी, योगेश शर्मा, धीरज भदौरिया, सुनील गौर, अवदेश दूबे, उमा शंकर यादव, रामकृष्ण, भैरों सिंह, भारत सिंह, सौरभ शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ब्रजेश, भवानी, संजय पाल, रामकृष्ण प्रजापति, आदि सैकड़ो अतिथि शिक्षक सम्मिलित हुए.!!!