भोपाल- इंडियन ओवरसीज बैंक लांबाखेडा शाखा को लालघाटी में शिफ्ट करने का हजारों खाता धारकों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। खाता धारक सुधीर राय का कहना है कि शाखा शिफ्ट होने पर स्थानीय खाता धारकों को बडी परेशानी का सामना करना पडेगा और उन्हें खातों के परिचालन में बहुत असुविधा होगी। खाता धारकों ने अपनी मांग को लेकर मालवीय नगर स्थित बैंक की मुख्य शाखा के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर नाराजगी जताकर लांबाखेडा शाखा को शिफ्ट करने पर आपत्ति दर्ज की है। खाता धारकों का कहना है कि बैंक में वृद्ध, स्कूली छात्र छात्राओं, निशक्तजन, व्यापारी, महिलाओं पेंशनर्स, सहित समाज से वंचित हजारों लोगों के खाते है लांबाखेडा से लालघाटी की दूरी करीब 13 किलोमीटर है एवं इस मार्ग पर कोई भी सीधा लोक परिवहन का साधन उपलब्ध नही है इस वजह से खाता धारकों को बैंक संबंधी कार्यों, सरकारी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पडेगा। सभी खाता धारकों ने बैंक प्रबंधन से लांबाखेडा शाखा को यथावत रखकर आम आदमी का बैंकिग सेवाओ के सरोकार को संज्ञान में लेते हुए व जनहित में निर्णय लेने का आग्रह किया है।
भवदीय
सुधीर राय, खाता धारक एवं समस्त खाता धारक
9302798402