केसली। केसली थाना अंतर्गत दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में रामप्रकाश सिरोठिया पिता मुंशीलाल सिरोठिया उम्र 45 वर्ष निवासी केसली का एक्सीडेंट में मौके पर अंगूठा कट कर 10 फुट दूर फिक गया एवं और भी अंदरूनी चोटे आई है। घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सागर रेफर कर दिया जहां डॉक्टर जी एस चौबे की अस्पताल में ऑपरेशन कर भर्ती कर लिया गया है डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद एक ऑपरेशन होगा। लगभग एक हफ्ते एडमिट रहना पड़ेगा। प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि जिस युवक प्रशांत राय गाड़ी नंबर एम पी 15 एमबी 5337 ने एक्सीडेंट किया है वह अवैध शराब बिक्री में लिप्त है ठेकेदार की शराब बेचकर किशनपुर से तेज गति से मोटरसाइकिल चलाता हुआ लौट रहा था तेज गति में मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने के कारण रामप्रकाश सिरोठिया का दाहिने पैर का अंगूठा कटकर 10 फुट दूर अलग फिक गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।