संदीप विश्वकर्मा/पन्ना। खजुराहो संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कविता सिंह राजे द्वारा लगातार खजुराहो क्षेत्र में आपकी बेटी आपके द्वार के तहत जनसंपर्क किया जा रहा है उसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के अध्यक्ष भाई जन नरेश द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार शाम 3 बजे से बस स्टैंड परिसर गुनौर में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।
इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री पन्ना डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, सागर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि पन्ना विधानसभा के पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, राजनगर कांग्रेस विधायक नातीराजा , गुनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी, पूर्व विधायक गुनौर फुंदर चौधरी , किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान , जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी सिंह , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष शर्मा , जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह , अजय वीर सिंह , हीरा सिंह डिघोरा , जिला कांग्रेस महामंत्री कुलदीप सिंह , किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू पटेल , एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष केसरी अहिरवार , मंडलम अध्यक्ष अनूप तिवारी , पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू जैन ,अमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत , बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सेवालाल पटेल , जीवनलाल सिद्धार्थ, पन्ना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीश खान सहित वरिष्ठ नेताओं में बबलू गौतम, रज्जू चनपुरिया, केपी सिंह बुंदेला, रामकरण पांडे ,डॉक्टर जैन ,श्याम सुंदर पौराणिक, मुन्ना राजा ,अजय अहिरवार ,पहलाद पटेल, सत्येंद्र मिश्रा ,दुष्यंत सिंह बुंदेला , संजय तिवारी , लोकेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आईटी सेल गुनौर के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री श्रवण तिवारी , श्रीकांत तिवारी , ईश्वर दीन पटेल , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दहायत ,धरमराज कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विशाल आम सभा का आयोजन हुआ इस आम सभा के पूर्व युवा कांग्रेस के संघर्षशील कार्यकर्ता श्रवण तिवारी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता सिंह राजे के समर्थन में सरस्वती ज्ञान मंदिर अमानगंज रोड गुनौर से विशाल बाइक रैली निकालकर मंडी तिराहा होते हुए रविदास मोहल्ला गुनौर में पहुंचकर कर संत रविदास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर विशाल अनुसूचित जाति जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि मैं आपकी बेटी हूं, मैं अपने मायके आई हूं, मैं अपने भाइयों बहनों एंव माता पिता से कहना चाहती हूं, कि मैं आपकी बेटी हूं, मैं आपके ऊपर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दूंगी। मैं आपके साथ दिन-रात खड़ी हूं। इसलिए आप अपना अमूल्य मत मुझे देख कर अपनी बेटी को संसद तक पहुंचाएं ताकि इस खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पानी जैसी मूलभूत जन जनसमस्याओं को दूर कर सभी परिवारों में खुशहाली आ सके।
इसके उपरांत खेरमाई सिली में लोगों से जनसंपर्क किया तत्पश्चात 3 बजे बस स्टैंड परिसर गुनौर पहुंचकर माताएं भाइयों बहनों और बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद मांगा । कार्यक्रम का संचालन गुनौर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी द्वारा किया गया साथ ही बुंदेली लोकगीत गायक मानवेंद्र सिंह सनी राजा ने अपने लोकगीत के माध्यम से जनता का मन मोह लिया एंव बुंदेली लोकगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बखान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री पन्ना डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि कई वर्षों से खजुराहो संसदीय सीट से भाजपा के विधायक जनता बनाती रही है लेकिन इस खजुराहो संसदीय क्षेत्र का विकास ना के बराबर है ना ही यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज है और ना ही किसानों के लिए सिंचाई के साधन यह हमारा खजुराहो संसदीय क्षेत्र कृषि क्षेत्र पर आधारित है लेकिन केंद्र सरकार एवं यहां से बनने वाले सांसदों ने किसानों के लिए किसी भी प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया है उसका एक कारण है कि यहां पर हर बार पार्टियों द्वारा बाहरी प्रत्याशी को लाया जाता रहा लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपनी इस भूल को सुधारते हुए गुनौर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम भड़ार की रहने वाली राजनगर कांग्रेस विधायक नाती राजा जी की पत्नी को कांग्रेस ने खजुराहो संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन भाजपा द्वारा खजुराहो संसदीय क्षेत्र में लगता है भाजपा में नेताओं का टोटा है इसलिए उन्होंने भिंड मुरैना से आए पैराशूट प्रत्याशी उतारा है इसलिए इस क्षेत्र की जनता की लड़ाई स्थानीय एवं पैराशूट नेताओ से है इस बार के लोकसभा चुनाव में श्रीमती कविता राजे को अपना अमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाएं ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके । इनको उपरांत राज नगर से कांग्रेस विधायक नाती राजा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ई क्षेत्र में मोय सिचाईं को साधन नई दिखानो है इतने दिना हो गए ओर अगर सिचाई को साधन चाओने है , तो जरूरी है को कांग्रेस को प्रत्याशी जिताओने । आगे जनता से यह भी कहा कि आप ओरे हमाये संगे हो तो जनता ने हाथ खड़े कर कहा कि हम आपके साथ हैं । तत्पश्चात खजुराहो संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता सिंह राजे ने कहा कि भाजपा द्वारा आप लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है हर बार बाहरी पैराशूट प्रत्याशी उतार कर यहां से जीतने के बाद यहा के विकास की बात तो छोड़ो 5 साल तक खजुराहो क्षेत्र की जनता को अपना मुंह नहीं दिखाते , कई बार तो जनता द्वारा खजुराहो सांसद गुमशुदा तक के जगह जगह पोस्टर चिपकाए गए जिससे कह सकते हैं कि भाजपा खजुराहो क्षेत्र की जनता के साथ सोतेला व्यवहार कर रही है इसलिए अब जरूरी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आपकी अपनी बेटी को चुनाव चिन्ह पंजा के निशान पर बटन दबाकर संसद तक भेजें ताकि मेडिकल कॉलेज सहित सिंचाई परियोजना बांध निर्माण आदि का कार्य तेजी से हो । ताकि क्षेत्र में फैले जल संकट किसानी में सूखा जैसी समस्याओं को दूर किया जा सके ।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रमजान ने कहा कि इस देश की मोदी सरकार ने किसानों का सीना छलनी किया है मंदसौर का किसान आज वह दिन भूला नहीं है जब शिवराज सरकार के आदेश पर किसानों की छाती पर गोली मारकर उनका सीना छलनी कर दिया था । इसलिए ऐसी सरकार का सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है इस बार आने वाली 6 तारीख को अपना निशान जानके , बटन दबाने तानके , पंजा के निशानपे ।
इन्होंने किया संबोधित -
प्रभारी मंत्री पन्ना डॉक्टर प्रभु राम चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कविता सिंह राजे , हीरा सिंह राजपूत श्रीकांत दुबे अब्दुल रमजान बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सेवालाल पटेल जीवनलाल सिद्धार्थ पहलाद पटेल सहित पन्ना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीश खान भभूत सिंह राजपूत कांग्रेस सहित जिलाध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
बसपा भाजपा छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल -
बसपा भाजपा छोड़कर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री पन्ना डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के हाथों कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राममिलन चौधरी एडवोकेट अवधेश प्रताप सिंह सुदीप कुशवाहा कमलेश कबीरपंथी राम रूप वर्मा मोहम्मद सलीम मिठाई लाल चौधरी रामनिवास सोनी राजेश कुमार कबीरपंथी आम आदमी के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश लखेरा सत्यपाल सिंह दीपक विलोहा रंजोर सिंह राजपूत जितेंद्र लखेरा गिरजा सिंह राजपूत अशोक सिंह राजपूत उदय सिंह राजपूत छोटे लाल चौधरी मुन्नीलाल चौधरी फूल चंद्र चौधरी मोहनलाल चौधरी हक्के चौधरी गयादीन चौधरी बबलू वर्मा गायक कलाकार संत कुमार वर्मा हरिचरण चौधरी सुरेंद्र यादव लाल बाबू राघवेंद्र विनय वर्मा उजागर लाल वर्मा संध्या वर्मा भूरा चौधरी छोटा चौधरी रामदुलारे पटेल वंश गोपाल पटेल राजकुमार चौधरी मिलन ठेकेदार नाथूलाल चौधरी राम भगत सेवादीन बबलू जितेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों नेताओं ने बसपा भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
ब्लॉक स्तरीय कार्यालय का किया शुभारंभ -
आम सभा के उपरांत सभी अतिथियों की उपस्थिति में तहसील परिसर गुनौर के सामने द्वितीय मंजिल बिल्डिंग में लोकसभा खजुराहो संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कविता सिंह राजे के गुनौर ब्लॉक स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ प्रभारी मंत्री पन्ना डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया ।