मन्दसौर / नीमच । कमलेश सारड़ा। पूरा देश जब वाघा बॉर्डर पर फाइटर पायलट अभिनंदन के भारत लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था तो वहीं , मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला अस्पताल में धर्मेंद्र दवे अपने आने वाली संतान का इंतजार कर रहे थे ! योग संयोग की बात है ,धर्मेंद्र को एक साथ दो खुश खबरिया मिली, पहली तो यह पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से देश लौट आए हैं और दूसरी ये की धर्मेंद्र को 3 साल में पहली संतान बेटा हुई है ! धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना न था और इस खुशी में धर्मेंद्र ने अपने बेटे का नाम भी अभिनंदन रख दिया । धर्मेंद्र दवे शासकीय कर्मचारी है और भावगढ़ क्षेत्र में पटवारी हैं धर्मेंद्र का कहना है कि, वह अपने बेटे को भी किसी ऐसे काम में डालेंगे जिसमे राष्ट्र की सेवा हो । धर्मेंद्र के साथ साथ उनकी पत्नी प्रियंका की खुशी उनके चेहरे से ही झलक रही है ।
प्रियंका ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि हमारे देश का बहादुर अभिनंदन जिस वक्त पाकिस्तान से लौट रहा था उस समय उनके बेटे का जन्म हुआ ,यही बड़ी वजह भी है कि उन्होंने पायलट अभिनंदन से प्रभावित होकर अपने बेटे का नाम भी अभिनंदन रख दिया है ।