संदीप विश्वकर्मा पन्ना: राहुल गांधी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सरवर खान एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश बंटी खड़ेकर की अनुशंसा में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भाई शंकर पटेल को राहुल गांधी युवा संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया इनकी नियुक्ति से कांग्रेस में मजबूती आएगी क्योंकि इनका पटेल समाज में अच्छा खासा वर्चस्व से माना जाता है । इनकी नियुक्ति से जयनरेश द्विवेदी राजू जैन बबलू गौतम कल्लू पटेल संजय पटेल संजय तिवारी कुलदीप सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा आशीष बागरी माखन पटेल सुखेंद्र बागरी अंगद प्रजापति केसरी अहिरवार जितेंद्र जाटव वसीम खान रिहाना बानो अमर बाल्मिक सहित कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।