PANNA: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गुनौर में दबंग दलालों एवं बेवड़ो से जनता परेशान

प्रमोद कुमार अवधिया गुनौर -: बैंकों में दलालों की आम दरफ्त और आवभगत होना भले ही आम बात हो मगर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा गुनौर में इन दिनों दलालों की आम दरख्त एवं आओ भगत कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है कमीशन खोरी एवं दलाली का मीना बाजार बैंक की चबूतरे में सुबह की 11:00 बजे से लेकर 3:00 रात तक चलता है और अगर कोई संभ्रांत नागरिक एवं जागरूक यह मीडिया कर्मी इन चापलूस, दलालो और लुटेरो की नीति का विरोध करते हैं तो दो पैग लगाकर बेवड़ा गिरी करने वाले दलाल उनको धमकाने लगते हैं । मानो यह बैंक ना हुआ, भाईगिरी का अड्डा हो गया ?  

कैसे चलता है दलाली का  दाव पेंच 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा गुनौर में कुछ  जाति विशेष के लोगों के द्वारा  एक गिरोह बनाकर के  बैंक के अंदर  एवं कुछ लोग बैंक के बाहर  तैनात हो जाते हैं  ड्रावल फार्म से लेकर  अन्य कार्यों को बाअदब बाकलम  भरने का काम एवं  काम करवाने तक का ठेका किसान से यह दलाल ले लेते हैं। जो काम  संबंधित शाखा के प्रभारी ने करने से मना कर दिया हो और वही काम अगर आपको करवाना है तो  आपको दलालों से मिलना पड़ेगा । क्योंकि यह दलाल  किसी चालीसा मंत्र की भांति काम करते हैं । अगर उनका रुका हुआ काम साहब से मिलकर इन्हें सिफारिश कर दिया  तो वहीं रुका हुआ काम तुरंत हो जाता है । जिले की मुखिया से यह किसान एवं आवाम की गुजारिश है कि  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा गुनौर में  तैनात अमर्यादित भाषा बोलने वाले दलालों को बैंकों से बाहर का रास्ता दिखाएं । ताकि किसानों एवं आम जनता को सरलता पूर्वक सरकार की योजनाओं एवं बैंकिंग का कार्य कराने में सुविधा हो सके ।