MPPHED: क्रिकेट प्रतियोगिता सेमीफाइनल रिपोर्ट

शोऐब सिद्धिकी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल समपन्न हुआ। 

पहला सेमीफाइनल अनुरक्षण खंंड भोपाल और मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र के बीच हुआ अनुरक्षण खंंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 औवर मे 7 विकेट पर 116 रन बनाए जवाब मे मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र 12औवर मे 9 विकेट पर केवल 82 रन बना सकी 
मुरली राजपूत को सेमीफाइनल का बेस्ट बेस्टमेन और ज्ञान सिंह को बेस्ट बालर चुना गया 
मुरली राजपूत ने 35 रन बनाए ज्ञान सिंह ने 4 विकेट लिए
दूसरे सेमीफाइनल मेच उज्जैन मंडल और मुख्य अभियंता इंदौर परिक्षेत्र के बीच खेला गया उज्जैन मंडल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 औवर मे 3 विकेट पर 108 रन बनाए जवाब मे मुख्य अभियंता इंदौर परिक्षेत्र  88 रन ही बना सकी सेमीफाइनल का बेस्ट बेस्टमेन गणेश को और बेस्ट बालर गायत्री यादव को चुना गया 
बेस्ट बेस्टमेन और बेस्ट बालर को श्री संजय कुमार अंधवान मुख्य अभियंता ग्वालियर परिक्षेत्र द्धारा एक एक ट्राफी दी गई 
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिनांक 11-02-2019 को दोपहर 1बजे स्थानीय एम वी एम ग्राऊंड पर होगा क्रिकेट फाइनल के बाद महिला एवं पुरूष रस्साकशी प्रतियोगिता होगी साथ हीशाम 4 महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी।