शोऐब सिद्धिकी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्बारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए पहला मैच मेकेनिकल खंंड जबलपुर और खंड विदिशा के बीच खेला गया विदिशा खंंड ने पहले खेलते हुए 10 औवर मे 125 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंड जबलपुर 10 औवर मे 7 विकेट पर 120 रन ही बना सकी विदिशा खंंड के महेंद्र शिल्पकार को मेन आफ द दिया गया महेंद्र ने 90 रन बनाए और 2 विकेट लिए
दूसरा मैच अनुरक्षण खंड और मेकेनिकल खंंड सागर के बीच खेला गया अनुरक्षण खंंड ने पहले खेलते हुए 10औवर मे 141 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंंड सागर 10 औवर 122 रन ही बना सकी मेन आफ द मैच शाहवाज को दिया गया शाहवाज ने 69 रन बनाए
तीसरा मैच भोपाल परिक्षेत्र और खंंड रीवा के बीच खेला गया रीवा ने पहले खेलते हुए 10औवर मे 83 रन बनाए जवाब मे भोपाल परिक्षेत्र ने 7 औवर मे 1विकेट पर 84 रन बनाकर जीत हासिल की
मेन आफ द मैच जीतेंद्र को दिया गया जीतेन्द्र ने 43 रन और 1विकेट लिया
चोथा और आखिरी मैच प्रमुख अभियंता कार्यालय और मेकेनिकल खंंड भोपाल के बीच खेला गया
प्रमुख अभियंता कार्यालय ने पहले खेलते हुए 10 औवर मे 7 विकेट पर 79 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंंड भोपाल ने बिना कोई विकेट खोए 5 औवर मे 80 रन बनाकर जीत हासिल की मेन आफ द मैच अमित मालवीय को दिया गया अमित ने 38 रन बनाए और 1 विकेट लिया
कल दिनांक 07/02/2019को *लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति एंव श्रीधारियम आयुर्वेदिक नेत्र क्लीनिक कल एक नेत्र जांच शिविर दिनांक 07/02/2019 को एम वी एम ग्राऊंड पर लगा रहा है सभी आदरणीयों से विन्रम निवेदन है कि आप स्वयं अपने अधिनस्थों एंव परिवार को उक्त जांच शिविर का लाभ लेने हेतु सूचित करने का कष्ट करे*
*जांच शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा*